सर्वश्रेष्ठ 10 फिल्में : स्मिता पाटिल (1974-1985)

एक समय था जब हम लोग मीना कुमारी और मधुबाला के विकल्प ढूंढते थे, फिर वह ज़ामाना भी आया कि हम स्मिता पाटिल का विकल्प खोजने लगे, ये तीनों ही अदाकारा अपने छोटे से फ़िल्मी जीवन में अपनी एक अलग ही मिसाल छोड़ गईं ।

Smita Patil

31 वर्ष की स्मिता पाटिल का देहांत उस समय हो गया जब सिने दर्शकों को उनसे बहुत उम्मीदें और आशायें जगा रखी थीं समानांतर सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ कलाकर 13 दिसंबर 1986 को प्रसूति काल में मृत्यु का ग्रास बन गईं । भूमिका, अर्थ और बाज़ार उनकी बेमिसाल फिल्में रहीं उनकी अपनी पसंद की 10 फिल्में यहां दे रहा हूं ।  मेनस्ट्रीम सिनेमा की उनकी आज की आवाज़, नमकहलाल, गुलामी, आखिर क्यों को यहां जगह नही मिल पाई है, उन्होने मराठी और कई अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया, उन सबका जिक्र यहां नही कर रहा हूं -

भूमिका (1977)
मंथन (1976)
अर्थ (1982)
Madhumati
बाज़ार (1983)
मिर्च मसाला (1987)
चक्रा (1981)
आक्रोश (1980)
अर्द्ध सत्य (1983)
शक्ति (1982)
मंडी (1983)
क्रमांकफिल्मवर्षनिर्देशकअन्य कलाकार
1भूमिका 1977श्याम बेनेगल अमोल पालेकर, अमरीश पुरी, नसीरुद्दीन शाह
2मंथन 1976श्याम बेनेगल गिरीश कर्नाड, अनंत नाग, नसीरुद्दीन शाह
3अर्थ  1982महेश भट्ट शबाना आज़मी, कुलभूषण खरबंदा, राज किरण
4बाज़ार    1983सागर सरहदी नसीरुद्दीन शाह, सुप्रिया पाठक, फारूक शेख, भरत कपूर
5मिर्च मसाला   1987केतन मेहता नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी
6चक्रा1991रबींद्र धर्मराज नसीरुद्दीन शाह
7आक्रोश1980गोविंद निहलानी नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी
8अर्द्ध सत्य 1983गोविंद निहलानी ओम पुरी, सदाशिव अमरापुर्कर
9शक्ति 1982रमेश सिप्पी दिलीप कुमार, राखी, अमिताभ बच्चन
10मंडी  1983श्याम बेनेगल शबाना आज़मी, नसीरुद्दीन शाह, कुलभूषण खरबंदा,