सर्वश्रेष्ठ 10 फिल्में

प्राण (1940-2007 )

दिलीप कुमार, राज कपूर और देव आनंद के साथ प्राण साहब का नाम  भी हिंदी सिनेमा के प्रारंभिक दौर की सफलता का परिचायक था, एके से बढ कर एक विलेन की भूमिकाओं में वे कई बड़े-2 ऍक्टर्स पर भारी पड़ते थे । और परदे के सबसे कुख्यात कलाकार असल जीवन में बहुत ही सज्जन प्रवृत्ति के व्यक्ति थे । बाद की कितनी ही फिल्मों में उन्होने चरित्र अभिनेता की भूमिकायें भी निभाईं ।  सदी के इस महान खलनायक ने अपने 6 दशक लंबे कैरियर में वो मुकाम हासिल किये जिनका जिक्र करते हुये हर सिनेमा इतिहासकार की कलम खुद-ब-खुद उनके बारे में लखने पर मजबूर हो जाती है । 

भारत पाक बंटवारे के बाद जब प्राण साहब बॉम्बे आये उससे पहले लाहौर में ही उनके कैरियर की अच्छी शुरुआत हो चुकी थी - यमला जट्ट, चौधरी, खानदान, सहारा, रागनी आदि फिल्मों में वे लाहौर में ही काम कर चुके थे । 1948 में ज़िद्दी की सफलता के बाद उन्होने पीछे मुड़ कर नही देखा, वे हिट फिल्मों के एक बड़े सितारे के रूप में उभर कर सामने आये । (अपराधी , बडी बहन, अफसाना, बहार पहली झलक, आज़ाद, देवदास, कुंदन, मुनीम जी, चोरी चोरी, मधुमति, छलिया, जिस देश में गंगा बहतई है, राजकुमार, राम और श्याम और मिलन जैसी बेहद सफल फिल्मों में काम किया ।  उन्होने विशेषकर प्रारंभिक स्वर्ण युग की त्रिमूर्ति - दिलीप कुमार, राज कपूर और देव आनंद के साथ जम कर काम किया और कई एवार्ड्स भी जीते फिल्मफेयर (1967, 1969, 1972, 1997) स्टारडस्ट विलेन ऑफ दी मिलेनियम (2000), स्क्रीन लॉइफटाईम उपलब्धि एवार्ड (2000), ज़ी टीवी लॉइफटाईम उपलब्धि एवार्ड (2000) और भारत सरकार द्वारा 2001 में पद्मभूषण से भी सम्मानित किया गया । यहां अपनी पसंद की प्राण साहब की 10 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का सं,कलमन किया है । ( यह लेख श्रिमान तिलक ऋषि जी की पुस्तक के विलेन और वैम्प्स अध्याय से प्रेरित अनुवाद है ।

उपकार (1967)
Hum Donoi
राम और श्याम (1967)
मधुमति (1958)
जिस देश में गंगा बहती है
जॉनी मेरा नाम
पूरब और पश्चिम (1970)
ज़ंजीर (1973)
परिचय (1972)
आंसू बन गये फूल (1969)
विक्टोरिया नं. 203 (1972)
क्रमांकफिल्मवर्षनिर्देशकअन्य कलाकार
1उपकार 1961मनोज कुमार मनोज कुमार आशा पारेख, प्रेम चोपड़ा
2राम और श्याम 1967टी चाणक्य दिलीप कुमार, वहीदा रहमान
3मधुमति 1958बिमल रॉय वैजयंती माला, दिलीप कुमार
4जिस देश में गंगा बहती है1953राज कपूर राज कपूर, पद्मिनी
5जॉनी मेरा नाम 1972विजय आनंद देव आनंद, हेमा मालिनी, प्रेमनाथ
6पूरब और पश्चिम 1970मनोज कुमार सायरा बानो, मनोज कुमार
7ज़ंजीर 1973प्रकाश मेहरा अमिताभ बच्चन, जया भादुडी
8परिचय1972गुलज़ार जीतेंद्र, जया भादुडी, संजीव कुमार
9विक्टोरिया नंबर 203 1972ब्रिज अशोक कुमार, नवीन निश्चल, सायरा बानो
10आंसू बन गये फूल 1969सत्येन बोस अशोक कुमार, निरूपा रॉय

अंतिम अपडेट : 23-May-2016 23:21