सर्वश्रेष्ठ 10 फिल्में : मीना कुमारी (1939-1972 )

1939 मे सात वर्षीय महज़बीन बानो को जब लैदररफेस में लिया गया तब उन्हे बेबी मीना का नाम दिया गया और यही आगे चलकर मीना कुमारी बन गईं । हिदी सिनेमा का एक ऐसा नाम जिसे हर किसी ने चाहा सराहा । बैजू बावरा, आज़ाद और एक ही रास्ता जैसी सफल फिल्मों की अभिनेत्री ने अपने छोटे से फिल्मी सफर में सब का दिल जीत लिया था ।

यहां मै यह कह देना चाह्ता हूं कि मीना कुमारी की जिन फिल्मों का समावेश यहां मैने किया है यह मेरी अपनी पसंद है , उन्हे ट्रैजडी क्वीन के नाम से भी जाना जाता है  । उनकी अमर कृति पाकीज़ा उनके मरने के कुछ दिनों पहले ही रिलीज़  हई और उनकी मौत की खबर सुनते ही उनकी आखिरी फिल्म देखने के लिये लोग टूट पड़े , फिल्म जबरदस्त हिट हुई पर वह अदाकारा अब सदा के लिये सो चुकी थी ।

दिलीप कुमार के साथ उन्होने फुट्पाथ, आज़ाद, यहूदी, और कोहिनूर में काम किया, राज कुमार के साथ उनकी लगभग सभी फिल्में हिट रहीं । अशोक कुमार के साथ  परिणीता, बहू बेगम, पाकीज़ा और तमाशा,पसंद की गईं, धर्मेंद्र के साथ उन्होने कई फिल्में की इनमें फूल और पत्थर  सबसे खास फिल्म रही, अफसोस है कि यह फिल्म टॉप टैन में शामिल नही की जा सकी । उन्होने लगभग सभी बडे कलाकारों के साथ काम किया - प्रदीप कुमार के साथ चित्रलेखा और बहू बेगम, गुरु दत्त के साथ सहिब बीबी और गुलाम और सांझ और सवेरा,  राज कपूर के साथ शारदा, शम्मी कपूर के साथ चार दिल चार राहें और शशि कपूर के साथ बेनज़ीर, देव आनंद के साथ तमाशा और राजेश खन्ना के साथ दुश्मन का ज़िक्र किया जा सकता है ।

पाकीज़ा
बैजू बावरा
साहिब बीबी और गुलाम
Dil Ek mandir
दिल एक मंदिर
दिल अपना और प्रीत पराई
मेरे अपने
परिणीता (1953)
एक ही रास्ता
बहू बेगम
कोहिनूर
क्रमांक फिल्म वर्ष निर्देशक अन्य कलाकार
1 पाकीज़ा 1972 कमाल अमरोही राज कुमार, अशोक कुमार
2 बैजू बावरा 1952 विजय भट्ट भारत भूषण
3 साहिब बीबी और गुलाम 1962 अब्रार आल्वी गुरु दत्त, रहमान, वहीदा रहमान
4 दिल एक मंदिर  1963 सीवी श्रीधर राज कुमार, राजेंद्र कुमार
5 दिल अपना और प्रीत पराई 1960 किशोर साहू राज कुमार, नादिरा, ओम प्रकाश
6 मेरे अपने  1971 गुलज़ार विनोद खन्ना, शत्रुघन सिन्हा, डैनी, दिनेश ठाकुर
7 परिणीता 1953 बिमल रॉय अशोक कुमार, नाज़िर हुसैन
8 एक ही रास्ता 1956 बी आर चोपड़ा सुनील दत्त, अशोक कुमार, डेज़ी ईरानी
9 बहू बेगम 1967 एम सादिक अशोक कुमार, प्रदीप कुमार, जॉनी वॉकर
10 कोहिनूर 1960 एसएमएस नायडू दिलीप कुमार, कुमकुम, जीवन
मीना कुमारी - विरासत -1 मीना कुमारी विरासत -2 मीना कुमारी - सिनेमा Drupal 8 मीना कुमारी - सिनेमा MySQL मीना कुमारी - IMDb मीना कुमारी - Vishesh Jaimala मीना कुमारी - Songs मीना कुमारी - Songbook मीना कुमारी - RMSG मीना कुमारी - Birth Ann. मीना कुमारी - Wikipedia मीना कुमारी - V Jaimala Gulzar

अंतिम अपडेट : 23-May-2016 23:44