मेरी अन्य सॉईटस एलमनी अमिताभ बच्चन कैंसर ज्ञान सॉईबर ज्ञान T20 विश्व कप 2010 हॉकी विश्व कप 2010 पोर्ट ब्लेयर 2010 विश्व कप 2011 लंदन 2012 फीफा 2014 विश्व कप 2015 उपयोगी सॉईट्स अमेज़ॅन इंडिया
सर्वकालीन 10 सर्वश्रेष्ठ फिल्में चुनना मानो अपने आप को एक चुनौती देने के समान है, यहां यह बात भी ध्यान में रखी गई है कि हर बड़े कलाकार की कम से कम एक फिल्म अवश्य हो, मेरे पहले प्रयास में देवानंद, माधुरी दीक्षित, और नसीरूद्दीन शाह की किसी फिल्म का समावेश संभव नही हो सका है गाईड, तेज़ाब और ए वैडनसडे सर्वकालीन टॉप टैन में जगह बनाने में असमर्थ रही हैं । इस स्थिति से निपटने के लिये यहां हिंदी सिनेमा में बतौर कलाकर, निर्देशक या अन्य योगदान देने वालों की एक सूची तैयार कर रहा हूं । इन सभी की सर्वश्रेष्ठ 10 फिल्मों का एक सफर यहां तय किया गया है, आशा है आपको भी ये फिल्में पसंद आयेंगी । किस का नाम पहले या किस का बाद में आये यह निश्चित कर पाना अवश्य ही टेढ़ी खीर रहा है । बहरहाल मेरा अपना मानना है किस कम से कम पहले 10 कलाकरों को श्रेणीबद्ध करना उचित नही है कोई भी किसी दूसरे से कम नही है तथापि एक क्रम यहां अपने हिसाब से दिया है किसी प्रकार का भेदभाव यहां प्रदर्शित करने का मेरा मकसद नही है ।
अंतिम अपडेट : 19-Jun-2016 19:33